विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है : विक्रांत

मुंबई. अभिनेता विक्रांत मैसी का कहना है कि फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘12वीं फेल’ में काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. ‘‘पंिरदा’’, ‘‘1942: ए लव स्टोरी’’ और ‘‘मिशन कश्मीर’’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर चोपड़ा ‘‘12वीं फेल’’ का निर्देशन और निर्माण कर रहे हैं.

अनुराग पाठक के इसी नाम के बेस्टसेंिलग उपन्यास पर आधारित यह फिल्म भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन की कहानी से प्रेरित है. इससे पहले मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म ‘‘फोरेंसिक’’ में देखे गए, मैसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह हमारे समय की त्रासदी है कि ईमानदारी और सच्चाई दुर्लभ ही देखने को मिलती है.

यह फिल्म उन सभी छात्रों को सर्मिपत है जो सपने देखते हैं, उन सभी ईमानदार अधिकारियों को, जो हमारे देश और संविधान की रीढ़ हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वीवीसी (विधु विनोद चोपड़ा) के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है और एक बड़ी चुनौती है क्योंकि वह संपूर्ण निर्देशक हैं.’’ फिल्म ‘‘12वीं फेल’’ 2023 की र्गिमयों में रिलीज हो सकती है.

Back to top button