भूकंप प्रभावित तुर्किये के दूर-दराज वाले क्षेत्र में 10 भारतीय फंसे, लेकिन सुरक्षित : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली. विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्किये के दूर-दराज वाले इलाकों में 10 भारताीय फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं, जबकि एक नागरिक अभी लापता है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि तुर्किये में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है. भारत चार सैन्य परिवहन विमानों में तुर्किये को राहत सामग्री भेज चुका है. तुर्किये और सीरिया में आये इस विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गयी थी.

Related Articles

Back to top button