विमान ईंधन कीमतों में दो फीसदी की वृद्धि, वाणिज्यिक LPG के दाम 250 रुपये बढ़े
नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) कीमतों में शुक्रवार को दो फीसदी की वृद्धि की गई. इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. एटीएफ के दाम में इस साल सातवीं बार वृद्धि की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ के दाम 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर यानी दो फीसदी की वृद्धि के साथ 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर (112.92 प्रति लीटर) पर पहुंच गए हैं.
दूसरी ओर, होटल और रेस्टोरेंट जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली एलपीजी की कीमत 249.50 रुपये बढ़ाई गई है. इसके साथ 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 2,253 रुपये हो गई है. घरेलू गैस के दाम में वृद्धि नहीं की गई है. इसके दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़ाए गए थे जिसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये पर पहुंच गई.
पेट्रोल और डीजÞल की कीमतों में भी शुक्रवार को कोई वृद्धि नहीं की गई. हालांकि बीते 11 दिन में वाहन ईंधन के दाम 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. इससे पहले, एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को अब तक की सर्वाधिक 18.3 फीसदी (17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर) बढ़ोतरी की गई थी.
अब मुंबई में एटीएफ के दाम 111,690.61 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 117,353.71 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 116.583.71 रुपये प्रति किलोलीटर हैं. एटीएफ की कीमतों में 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े वृद्धि हुई है. एक जनवरी से अभी तक एटीएफ की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर यानी लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रूस के यूक्रेन पर हमले से आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने तथा दूसरी तफर मांग बढ़ने से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है. इससे देश में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं.