खेलों के नतीजों पर दांव लगाने की अनुमति नहीं होगी: चंद्रशेखर

नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि नियमों के मसौदे में तय सिद्धांतों के तहत ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को खेलों के परिणाम को लेकर दांव लगाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक सभी स्वीकृत ऑनलाइन गेमिंग को एक स्व-नियामक संगठन के साथ पंजीकृत कराने की आवश्यकता होगी जो ऑनलाइन गेमिंग नियमों के प्रति जवाबदेह होंगे.

मंत्री ने कहा, ‘‘नियम के तहत निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार, खेल के नतीजों पर दांव लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को स्व-नियामक निकाय के साथ पंजीकरण कराना होगा जो नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई पर निर्णय लेगा.’’ उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिये नियमों का मसौदा प्रकाशित किया है. इसपर लोगों से 17 जनवरी तक प्रतिक्रिया देने को कहा गया है. चंद्रशेखर ने कहा कि नियम का मकसद ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा देना और नवोन्मेष के लिये प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग नियम फरवरी की शुरुआत में तैयार हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button