कांग्रेस किसी भी पार्टी के ‘‘बड़े भाई’’ की भूमिका नहीं निभाना चाहती: सलमान खुर्शीद

श्रीनगर. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के ‘‘बड़े भाई’’ की भूमिका नहीं निभाना चाहती और ‘‘बड़ी चुनौती’’ के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का आह्वान किया. खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह विपक्षी दलों के सामूहिक नेतृत्व को तय करना है कि किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए.

मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में खुर्शीद ने कहा, ‘‘ हम किसी के बड़े भाई की भूमिका नहीं निभाना चाहते. सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए, सभी को एक साथ आना चाहिए और सभी नेताओं को यह तय करना चाहिए कि किसे क्या जिम्मेदारी या अधिकार मिले.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ (मल्लिकार्जुन) खरगे जी ने सभी नेताओं को बुलाया और लगभग सभी आए. कई ऐसे नेता जो पहले कुछ नहीं कह रहे थे, उन्होंने इस प्रकरण पर राहुल जी का खुलकर समर्थन किया है. इसलिए, हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही आगे बढ़ाया जाएगा और हम सभी इसे आगे बढ़ाएंगे.’’ पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल एकता की आवश्यकता को लेकर एकमत हैं और कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रयास रंग लाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ हर कोई जमीनी हकीकत देखेगा और पता लगाएगा कि किसकी कितनी उपयोगिता है. इस पर चर्चा हम सभी के एकसाथ बैठने पर ही की जा सकती है… सभी एकमत हैं…कि हम सभी को इस बड़ी चुनौती से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा. हमें उम्मीद है कि एकता कायम हो पाएगी.’’

खुर्शीद ने कहा, ‘‘ जब राहुल की यात्रा यहां (जम्मू-कश्मीर) पहुंची तो अन्य दलों ने उनका स्वागत किया. यही हम चाहते हैं, हम दूसरों का स्वागत करें, दूसरे हमारा स्वागत करें.’’ एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में दिन में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस से ‘‘बड़े भाई’’ की तरह काम करने और लोकतंत्र की लड़ाई में विपक्षी दलों के लिए जगह बनाने को आह्वान किया था.
मुफ्ती ने पीडीपी कार्यालय में पत्रकारों से कहा था, ‘‘ कांग्रेस को एक बड़े भाई की तरह व्यवहार करना होगा. उसे जगह नहीं रोकनी चाहिए, उसे देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए अन्य विपक्षी दलों के लिए जगह बनानी चाहिए, जो अतीत में उसके गठबंधन सहयोगी रहे हैं.’’

JDU, शिवसेना (यूबीटी) जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट हैं:सिब्बल ने मोदी पर साधा निशाना

राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘‘भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं’’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल एक समय में उनके सहयोगी थे और अब वे ‘‘भ्रष्ट’’ हैं, जबकि तब वे ऐसे नहीं थे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार का लोकार्पण करने के बाद मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर ‘‘भ्रष्टाचारी’’ बचाओ’’ अभियान छेड़ा हुआ है. उन्होंने दावा किया था कि पूरे विश्व में आज जब ंिहदुस्तान का डंका बज रहा है, तो देश के भीतर और देश के बाहर बैठी ‘‘भारत विरोधी शक्तियों’’ का एकजुट होना स्वाभाविक है.

सिब्बल ने उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘… सभी भ्रष्ट एक मंच पर हैं, लेकिन मोदी जी शिवसेना, अकाली दल, जदयू (जनता दल (यूनाइटेड)) , पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी), बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सभी एक समय आपकी सहयोगी थी और उनके साथ मिलकर आपने सरकार बनाई थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब वे भ्रष्ट हो गए हैं. तब वे नहीं थे?’’ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग विभिन्न एजेंसी और अदालतों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इनके झूठे आरोपों से ना देश झुकेगा और ना ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई थमने वाली है. उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतना बड़ा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया और इसने भ्रष्टाचारियों को झकझोर कर रख दिया. मोदी ने कहा था, ‘‘ भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोग एक मंच पर आ रहे हैं.’’

Related Articles

Back to top button