भारत में 200 करोड़ रुपये के निवेश से दूसरी इकाई लगाएगी दाइकी एक्सिस जापान

नयी दिल्ली. दाइकी एक्सिस जापान हरियाणा में 200 करोड़ रुपये के निवेश से अपना दूसरा संयंत्र लगाने जा रही है. दाइकी एक्सिस इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कमल तिवारी ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी. तिवारी ने बताया कि हरियाणा के पलवल में लगाए जाने वाले इस संयंत्र में जापान की ‘जोहकासौ’ प्रौद्योगिकी के साथ 1,000 अपशिष्ट शोधन इकाइयों के उत्पादन की क्षमता होगी. दाइकी एक्सिस इंडिया जापान की दाइकी एक्सिस जापान की अनुषंगी है. यह अपशिष्ट जलशोधन समाधान उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि यह संयंत्र सितंबर, 2023 तक चालू हो जाएगा. कंपनी की एक इकाई गुजरात के वापी में पहले से परिचालन में है.