केंद्र के निर्णय के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अदालत का रुख किया: अमानतुल्लाह

नयी दिल्ली. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 123 वक्फ संपत्तियों को केंद्र द्वारा अपने कब्जे में लेने के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया है. बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को यह जानकारी दी. खान ने कहा कि 123 संपत्तियां लंबे समय से वक्फ बोर्ड के पास हैं और केंद्र उस पर ‘‘जबरन कब्जा’’ करने की कोशिश में कानून और अदालतों को दरकिनार कर रहा है. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के भूमि और विकास कार्यालय ने हाल ही में मस्जिदों, दरगाह और कब्रिस्तान सहित दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया था.

Related Articles

Back to top button