नागपुर-कोलकाता उड़ान में बम होने की झूठी सूचना मिली, एक व्यक्ति गिरफ्तार
रायपुर. नागपुर से कोलकाता जाने वाले इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को रायपुर में आपात स्थिति में उतारा गया. हालांकि, बाद में यह सूचना झूठी निकली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झूठी सूचना देने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि धमकी के मद्देनजर सुबह नौ बजे के बाद विमान 6ई-812 को स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरा गया, जिसमें 187 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान के उड़ान भरने के बाद अनिमेष मंडल नामक यात्री ने चालक दल के सदस्यों को बम होने की सूचना दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रण को इसकी सूचना दी गई और विमान को रायपुर की ओर मोड़ दिया गया.
उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तथा रायपुर पुलिस ने विमान तथा यात्रियों के सामान की गहन जांच की. सिंह ने बताया कि पूरी जांच के बाद बम की धमकी झूठी निकली. उन्होंने बताया कि नागपुर के निवासी मंडल ने बम के बारे में कथित तौर पर झूठी सूचना दी थी, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और 1982 के नागरिक विमानन संबंधी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद विमान को दोपहर करीब 12 बजे कोलकाता के लिए रवाना किया गया. इससे पहले, 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी, जिसके बाद बिलासपुर हवाईअड्डे पर विमान की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.