मॉनसून से पहले कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पांच और चीते स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़े जाएंगे

नयी दिल्ली. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जून में मॉनसून की शुरुआत से पहले मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अनुकूलन शिविरों से पांच और चीतों को स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ा जाएगा. इनमें तीन मादा और दो नर चीते हैं. इसने यह भी कहा कि चीतों को केएनपी से बाहर जाने दिया जाएगा और उन्हें ‘‘तब तक आवश्यक रूप से वापस नहीं लाया जाएगा, जब तक कि वे उन क्षेत्रों में प्रवेश न करें, जहां उन्हें खतरा हो.’’

Related Articles

Back to top button