प्रधानमंत्री मोदी ने हुब्बल्लि में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को किया समर्पित

धारवाड़. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि स्टेशन पर ‘‘दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म’’ राष्ट्र को सर्मिपत किया. अधिकारियों ने कहा कि इस उपलब्धि को हाल ही में ‘गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ द्वारा मान्यता दी गई है. उन्होंने कहा कि 1,507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने के लिए होसपेटे-हुब्बल्लि-तिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और उन्नत होसपेटे स्टेशन को भी राष्ट्र को सर्मिपत किया. अधिकारियों ने बताया कि 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, विद्युतीकरण परियोजना विद्युत कर्षण पर निर्बाध ट्रेन संचालन प्रदान करती है. पुर्निवकसित होसपेटे स्टेशन यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा. स्टेशन को हम्पी स्मारकों के समान डिजाइन किया गया है.

प्रधानमंत्री ने हुब्बल्लि-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 520 करोड़ रुपये है. मोदी ने जयदेव अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की भी आधारशिला रखी. इसे 250 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में जल आपूर्ति को और बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री ने धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी जिसे 1,040 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा.

उन्होंने तकरीबन 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला बाढ़ क्षति नियंत्रण परियोजना की आधारशिला भी रखी. परियोजना का मकसद बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button