प्रधानमंत्री मोदी ने तेदेपा नेता तारक रत्न के निधन पर दुख जताया

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाने-माने फिल्म अभिनेता एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन टी रामाराव के पोते नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से किये गए एक एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री नंदमुरी तारक रत्न गारू के असामयिक निधन से दुखी हूं. उन्होंने फिल्मों और मनोरंजन की दुनिया में अपने लिए एक पहचान बनाई. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’’ पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नंदमुरी तारक रत्न का नारायण हृदयालय में इलाज चल रहा था, जहां उनका शनिवार को निधन हो गया.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद तारक रत्न (39) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रारंभिक उपचार के बाद, उन्हें नारायण हृदयालय में आगे के इलाज के लिए बेंगलुरू ले जाया गया. राजनीति में कदम रखने से पहले उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में भी अभिनय किया था, जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘ओकाटो नंबर कुर्राडु’ (2002 में) भी शामिल थी.

Related Articles

Back to top button