प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधा: कहा- सोनिया-मुर्मू टिप्पणी को चुनावी मुद्दा बनाना लोगों का अपमान

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पार्टी नेता सोनिया गांधी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर रविवार को पलटवार किया और कहा कि इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास महंगाई और बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों का अपमान है. प्रियंका ने यहां के सीमापुरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं और दोनों ही ”इन बड़े उद्योगपतियों के गुलाम हैं”.

कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद मुर्मू के बारे में सोनिया गांधी की टिप्पणी का मुद्दा उठाने के लिए रविवार को मोदी की आलोचना की. प्रियंका ने कहा, ”उस दिन मोदी जी ने मेरी मां के बारे में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का अपमान किया है. उन्होंने किस तरह का मुद्दा उठाया? एक बुजुर्ग महिला दूसरी बुजुर्ग महिला के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कह रही है कि ‘बेचारी राष्ट्रपति जी थक गई होंगी एक घंटे का भाषण उनको पढ़ना पड़ा’.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया और कहा कि यह अपमान है. आप देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं जो महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है और सफाई कर्मचारी परेशान हैं और आप ये बेकार की बातें कर रहे हैं.” प्रियंका गांधी ने लोगों से नेताओं को वास्तविक मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा संसद परिसर में भाषण पर चर्चा करते देखे गए थे.

उस समय का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमें सोनिया गांधी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया, ”बेचारी, राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं…बेचारी, वह मुश्किल से बोल पा रही थीं.” मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसके ‘शाही परिवार’ पर आदिवासी पृष्ठभूमि से आने वाले राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाया और इसके लिए माफी की मांग की.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया के पक्ष में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ”सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है. हर चीज महंगी है.”उन्होंने दावा किया कि बच्चों की स्कूल वर्दी, मोजे, जूते, साड़ी, बिंदी और कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दिया गया है. पेट्रोल-डीजल महंगा है और देश में हर जगह महंगाई है.

प्रियंका ने कहा, ”कल जब बजट की घोषणा की गई तो महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हुई, बजट भाषण में एक शब्द भी इस बारे में नहीं कहा गया.” प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी लोगों के बीच जाते थे और काम पूरा न होने पर डांट खाते थे. उन्होंने पूछा कि क्या मौजूदा प्रधानमंत्री के साथ ऐसा किया जा सकता है. वायनाड से लोकसभा सदस्य ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी को डांटने की कोशिश करो और आपको जेल में डाल दिया जाएगा. मैंने देखा है कि उत्तर प्रदेश में कुछ ‘महिला मित्रों’ को प्रदर्शन के लिए पीटा गया.”उन्होंने कहा कि यह आज का समय है और यह देश का स्वभाव नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमने आजादी पाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ी. ये कौन से लोग हैं जो मोदी की विचारधारा से जुड़े हैं?” प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई जेल से खुद को आजाद कराने के लिए पत्र लिख रहा था. वह कह रहा था ‘हमें जेल से बाहर निकालो, हम वही करेंगे जो आप कहेंगे, हम आपके गुलाम हैं.’ कोई व्यक्ति अंग्रेजों की मदद कर रहा था.

प्रियंका गांधी ने कहा, ”उन्होंने आपकी आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी और इसलिए वे इस देश की प्रकृति को समझने में असमर्थ हैं.”उन्होंने कहा कि जिस दिन देश की जनता जाग जाएगी, ये लोग ज्यादा दिन तक सत्ता में नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने कहा, ”हम संविधान के बारे में क्यों बात करते रहते हैं? (क्योंकि) यह आपका सुरक्षा कवच है, इसने आपको समान अधिकार दिए हैं, आपके पास प्रधानमंत्री के समान वोट है, यह आपको आरक्षण देता है, यह आपको ताकत देता है. इसलिए, इस संविधान की रक्षा करें और बदले में, यह आपकी रक्षा करेगा.”

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी राजनीति इस बात से निकलती है कि ”मैं ईमानदार हूं और हर कोई चोर है.” उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं उनसे सावधान रहें. प्रियंका ने कहा, ”केजरीवाल ईमानदारी के आधार पर आए थे, लेकिन क्या हुआ? शराब घोटाला हुआ.”उन्होंने आरोप लगाया, ”मोदी जी कहते थे कि हम ईमानदार हैं और ये कांग्रेस के लोग चोर हैं. पिछले 10 वर्षों में उन्होंने कितनी ईमानदारी दिखाई है. उन्होंने देश के पूरे संसाधन अदाणी-अंबानी को सौंप दिए.” प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल हों या मोदी, वे इन बड़े उद्योगपतियों के गुलाम हैं. मोदी ‘शीश महल’ की बात करते हैं. भाजपा के लिए यह बड़ा मुद्दा बन गया है कि केजरीवाल ने अपने लिए ‘शीश महल’ बनवाया और आप नेताओं का मुद्दा है कि मोदी ने ‘राज महल’ बनवाया.

उन्होंने कहा, ”जब कोविड महामारी चल रही थी तब मोदी जी ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत से इस संसद क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराया. हम कह रहे थे कि संसद ठीक है, इंडिया गेट ठीक है, लेकिन उन्होंने फिर भी ऐसा किया. एक तरफ शीश महल है और दूसरी तरफ राज महल है.” कांग्रेस नेता ने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा ने शीला दीक्षित का मजाक उड़ाया. ”क्या उनके शासन में महिलाएं सुरक्षित हैं?” प्रियंका गांधी ने कहा कि केजरीवाल प्रचार पर 450 करोड़ रुपये खर्च करते हैं और सवाल किया कि यह पैसा किसका है.

उन्होंने कहा, ”यह आपका पैसा है. अगर मोदी प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, तो यह किसका पैसा है? वह कहते हैं ‘झोला ले के चला जाऊंगा’… वह समय धीरे-धीरे आ रहा है.” प्रियंका ने कहा कि मोदी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगाते रहते हैं, जबकि केजरीवाल मोदी पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जिम्मेदारी नहीं लेते.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button