राहुल कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करते हैं और लंदन में ‘भारत तोड़ो’ की बात: विश्व सरमा

गंगावती/नयी दिल्ली. असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमंत विश्व सरमा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कर्नाटक का दौरा करते हैं और लंदन जाकर ‘भारत तोड़ो’ की बात करते हैं.

यहां भाजपा की ‘विजय संकल्प यात्रा’ में भाग लेते हुए सरमा ने भगवान राम और हनुमान का कई बार उल्लेख किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा को कर्नाटक की सत्ता में बरकरार रखें.

सरमा ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री मोदी लंदन या अमेरिका जाते हैं तो भारत की बड़ाई करते हैं, लेकिन जब हमारे राहुल बाबा (राहुल गांधी) लंदन जाते हैं तो भारतीयों और भारत की संसद के बारे में बुरा-भला कहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए आते हैं और लंदन में वह ‘भारत तोड़ो’ की बात करते हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि ‘राहुल गांधी के नानाजी‘ ने देश को बांटा.

लंदन में की गई टिप्पणी के लिए लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करें: गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की, जिसमें उन्होंने लंदन में हाल ही में कहा था कि भारतीय संसद में विपक्ष के माइक अक्सर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं.

सिंह ने आरोप लगाया कि गांधी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ की तरह बात की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (राहुल ने) संसद में बहुत कुछ बोला है, लेकिन लंदन में उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और माइक बंद कर दिया जाता है. मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र पर हमला है तथा लोकसभा एवं देश का अपमान है.’’

पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अकसर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं. राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘‘हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे होते हैं, लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. जब मैं बोल रहा था तो मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है.’’ सिंह ने गांधी की टिप्पणी को ‘‘सरासर झूठ’’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यह बयान देश का अपमान है. भारत को दुनिया से सम्मान मिल रहा है और वह विदेश जाकर टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह बोल रहे हैं.’’ कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने भी एक ट्वीट में राहुल गांधी की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के एक सांसद लंदन गए और विदेशी राष्ट्रों से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अपील की. हम सभी को अपने लोकतंत्र पर गर्व है और हम अपनी लोकतांत्रिक विरासत को संजोते हैं. भारतीय कभी भी विदेशी ताकतों को भारत पर शासन नहीं करने देंगे.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button