राहुल ने सोनिया और प्रियंका को संदेश भेजकर कहा था: मैं अपने घर कश्मीर जा रहा हूं

‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद भारत के उदार, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना : राहुल गांधी

श्रीनगर/तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत जम्मू-कश्मीर आते समय अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी को संदेश भेजकर कहा था, ‘‘मुझे अजीब महसूस हो रहा है कि मैं अपने घर जा रहा हूं.’’ खुद प्रियंका गांधी ने यह वाकया कांग्रेस की जनसभा में बयां किया.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह से जुड़ी रैली में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भाई(राहुल) पांच महीनों तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले. शुरू में मैंने सोचा कि कैसे चलेंगे, क्या होगा. लेकिन वो जहां जहां गए, लोग स्वागत करने बाहर आए क्योंकि इस देश में एक जज्बा है. देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए जज्बा है.’’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘जब मेरे भाई कश्मीर की तरफ आ रहे थे, तो मुझे और मेरी मां को संदेश भेजा कि मुझे अजीब सा अहसास हो रहा है कि मैं अपने घर जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब मेरे परिवार वाले मुझे आकर गले मिलते हैं, उनकी आंखों में आंसू होते हैं तो उनके दर्द और जज्बात मेरे सीने में समा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि नेहरू-गांधी परिवार का ताल्लुक मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘ यहां खड़े होकर गर्व महसूस होता है कि कांग्रेस ने ऐसी यात्रा निकाली, जिसका पूरे देश ने समर्थन किया. आज जो राजनीति हो रही है, उससे देश की भलाई नहीं हो सकती. जो राजनीति देश को बांटती है, तोड़ती है, वो देश का नुकसान करती है.’’ उन्होंने लोगों का आह्वान किया, ‘‘एक तरह से यह यात्रा आध्यात्मिक रही है…हम सबका का कर्तव्य है कि जिस सत्य, अहिंसा और एकता के आधार पर यह देश बना उसे हम बचाकर रखें.’’

‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद भारत के उदार, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद भारत के उदार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना है. उन्होंने दावा किया कि देश के उदार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हमले का सामना कर पड़ रहा है.

उन्होंने 136 दिन लंबी अपनी यात्रा के समापन पर यहां एक रैली में कहा, “मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश के लोगों के लिए की है. हमारा मकसद उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को ही नष्ट करना चाहती है.” उनकी यह रैली शहर में भारी हिमपात के बावजूद आयोजित की गई. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ंिहसा भड़का कर देश के उदार एवं धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को निशाना बना रहे हैं.

उन्होंने उन पलों को याद किया जब उन्हें फोन पर उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की सूचना मिली थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ंिहसा भड़काने वाले कभी भी उस दर्द को नहीं समझ पाएंगे. उन्होंने कहा, “जो लोग ंिहसा भड़काते हैं – जैसे मोदीजी, अमित शाहजी, भाजपा और आरएसएस – वे इस दर्द को कभी नहीं समझेंगे. सेना के किसी जवान का परिवार यह समझेगा, पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का परिवार यह समझेगा, कश्मीर के लोग समझेंगे कि वह दर्द क्या होता है.’’

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी ‘‘यात्रा का मकसद अपने प्रियजनों की मौत की खबर देने वाले फोन कॉल को समाप्त करना है – चाहे वह कोई सैनिक हो, सीआरपीएफ का जवान हो या कोई कश्मीरी हो.” कांग्रेस नेता ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को उनकी तरह जम्मू-कश्मीर में यात्रा करने की चुनौती देते हुए कहा कि वे लोग कभी भी ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वे भयभीत हैं.

उन्होंने कहा, “मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि भाजपा का कोई भी नेता जम्मू-कश्मीर में इस तरह पैदल नहीं चल सकता. वे ऐसा नहीं करेंगे, इसलिए नहीं कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी, बल्कि इसलिए कि वे भयभीत हैं.” राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर की धरती पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी गई थी क्योंकि उन पर हमला हो सकता है.

उन्होंने कहा, “मैंने इस पर विचार किया और फिर फैसला किया कि मैं अपने घर और अपने लोगों (जम्मू-कश्मीर में) के साथ चलूंगा. क्यों नहीं उन्हें (उनके दुश्मनों को) मेरी शर्ट का रंग बदलने का मौका दिया जाना चाहिए, उन्हें इसे लाल करने दें.” उन्होंने कहा, “कश्मीर के लोगों ने मुझे हथगोले नहीं दिए, सिर्फ प्यार भरा दिल दिया.’’

भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हुई, भारत को अब नया राहुल गांधी देखने को मिलेगा : एंटनी

कांग्रेस के अनुभवी नेता ए.के.एंटनी ने सोमवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ संपन्न हो गई है और अब देश को नया राहुल गांधी देखने को मिलेगा जो नफरत और गुस्सा फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेगा. महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि यह समय देश की विभाजनकारी शक्तियों को कमजोर करने और हराने की लड़ाई के ‘दूसरे चरण’ की शुरुआत करने का है.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हो गई है, भारत को अब नया राहुल देखने को मिल रहा है. नए राहुल गांधी देश का ध्यान रखेंगे और नफरत और आक्रोश फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेंगे.’’ पूर्व रक्षामंत्री एंटनी ने कहा, ‘‘यह समय दूसरा चरण शुरू करने का है. इसका अभिप्राय है कि यह समय उन ताकतों को कमजोर करने और हराने का है जो देश को नफरत और क्रोध के जरिये विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं.’’

Related Articles

Back to top button