Share Market Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 552 अंक उछला, निफ्टी में तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने सहमा बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला। कनाडा और मैक्सिको को ट्रंप की ओर से दी गई राहत के बाद घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौटी। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 552.6 अंक उछलकर 77,739.34 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 173.15 अंक चढ़कर 23,534.20 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.98 डॉलर पर आ गया। बीते दिन यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था।