रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई स्कूटी, युवती की सिर-धड़ से अलग

रायपुर: कौशल्या विहार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बिजली खंभे और डिवाइडर से टकरा का एक दोपहिया सवार युवती का सिर धड़ से ही अलग हो गया….दोपहिया में तीन लोग सवार थे, इनमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल है….घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जिसमें दोपहिया के टकराने के बाद युवती का सिर दूर छिटकते दिख रहा है। दोपहहिया में बैठी अन्य दो लड़कियां घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक टिकरपारा चौरसिया कालोनी निवासी 18 साल की आलिया खान दो पहिया चला रही थी। उसके पीछे 14 साल की आलिया नाम की बच्ची और 18 साल की बुशरा खान नामक युवती बैठी थी।
तीनों बोरियाखुर्द के सामने कौशल्या विहार से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी दोपहिया अनियंत्रित होकर खंभे से टकराते हुए डिवाइडर में बने चबूतरे से टकराते दिखती है..टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आलिया का सिर अलग होकर लगभग 15 फीट दूर तक ढूलकता चला जाता है। आलिया की मौके पर ही मौत हो जाती है। जबकि अन्य दो युवतियों को काफी चोट लगी है। टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रह ही है।