बाइडन ने पुतिन पर हमला बोला, उदारवादी लोकतंत्र के लिए पश्चिमी देशों से संकल्प का आह्वान किया
वारसॉ. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जबरदस्त हमला बोला और पश्चिमी देशों से उदारवादी लोकतंत्र के लिए संकल्पित होने का आ’’ान किया. यूरोप की चार दिवसीय यात्रा पर गए बाइडन ने विश्व के अन्य नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान पुतिन के बारे में कहा, ‘‘यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता.’’ बाइडन ने पहले पुतिन को ‘‘कसाई’’ कहा था, लेकिन बाद में व्हाइट हाउस ने इससे दूरी बनायी. वहीं, बाइडन के इस बयान के बाद उनके सहयोगी स्पष्ट कर रहे थे कि उन्होंने मास्को में सरकार में तत्काल बदलाव का आ’’ान नहीं किया था.
क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाइडन की ंिनदा करते हुए कहा, ‘‘ रूस में कौन सत्ता में रहेगा यह न तो अमेरिका के राष्ट्रपति तय करेंगे और न ही अमेरिकी लोग.’’ वारसॉ के प्रतिष्ठित रॉयल कैसल पहुंचने से पहले अपने लगभग 30 मिनट के भाषण में उन्होंने पश्चिमी सहयोगियों से ‘‘आजादी के लिए नयी लड़ाई’’ में एक कठिन डगर पर चलने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.