मादक पदार्थ माफिया के भारत भागने के बाद श्रीलंका सरकार ने खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर जताई चिंता

कोलंबो. कुख्यात अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्कर कांजीपानी इमरान उर्फ मोहम्मद इमरान के जमानत पर छूटने के बाद भारत भाग जाने पर श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को देश के खुफिया नेटवर्क की कार्यप्रणाली पर चिंता जताई. हत्या और आपराधिक धमकी सहित विभिन्न अपराधों के चलते श्रीलंका में वांछित इमरान को 2019 में दुबई में गिरफ्तार किया गया था और वहां से उसे द्वीप राष्ट्र भेज दिया गया था. पिछले साल 20 दिसंबर को एक स्थानीय अदालत ने उसे जÞमानत दे दी थी.

श्रीलंका पुलिस ने पिछले हफ्ते कहा था कि इमरान जमानत पर रिहा होने के कुछ दिन बाद तमिलनाडु के रामेश्वरम भाग गया.
कैबिनेट प्रवक्ता बंडुला गुणवर्धने ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इमरान के भारत भाग जाने से श्रीलंकाई खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली को लेकर चिंता बढ़ गई है और उनसे इस मुद्दे पर पूछताछ की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद भी श्रीलंका के खुफिया नेटवर्क के कामकाज को लेकर इसी तरह की चिंता जताई गई थी. गुणवर्धने ने कहा कि आईएसआईएस से संबंधित आतंकवादियों द्वारा 2019 में किए गए बम विस्फोटों के बारे में भारत द्वारा पहले ही सतर्क कर दिए जाने के बाद भी स्थानीय खुफिया तंत्र निष्क्रिय रहा था.

Related Articles

Back to top button