अतीक अहमद के वकील पर तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में अतरसुइया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अतरसुइया थाने के प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि दरियाबाद निवासी सईद अहमद ने 20 मई को अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी के मुताबिक, विजय मिश्रा ने पांच जनवरी, 2023 को सईद अहमद की मुट्ठीगंज स्थित दुकान से 1.20 लाख रुपये मूल्य का प्लाईवुड और सनमाइका उधार लिया था और अलग-अलग तिथि पर थोड़ी बहुत उधारी चुकाई थी. प्राथमिकी के अनुसार गत 17 अप्रैल को सईद की दुकान में काम करने वाले शेखर ने जब विजय मिश्रा को फोन करके पूरा उधार चुकाने की बात की तो विजय मिश्रा ने उधार लौटाने के बजाय शेखर से गाली गलौज की और तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. एसएचओ ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल, 2023 को नगर के काल्विन अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
![]() |
![]() |
![]() |