भाजपा नेता अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी पर राहुल की डिग्री के बारे में ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा पर अपने भाई राहुल गांधी की शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया. भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी के किसी भी चुनावी हलफनामे में हार्वर्ड की डिग्री का जिक्र नहीं है. प्रियंका गांधी वाद्रा (लोकसभा की सदस्यता के लिए) अयोग्य करार दिए गए अपने भाई की तरह ही झूठ बोल रही हैं. क्या इस परिवार के बारे में ऐसा कुछ भी है, जो फर्जी नहीं है?’’

राहुल की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत राजघाट पर पार्टी के ‘संकल्प सत्याग्रह’ को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के पास दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों-हार्वर्ड और कैंब्रिज की डिग्री है. आप उन्हें पप्पू बुलाते हैं.’’

मालवीय ने प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा वह यह भी नहीं बता सकते कि उन्होंने कितनी बार ‘पप्पू’ शब्द का जिक्र किया. प्रियंका ने कहा कि ‘घमंडी सरकार’ के खिलाफ आवाज उठाने का समय आ गया है, क्योंकि राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकना देश और उसके लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

Related Articles

Back to top button