नौका हादसा: केरल पुलिस ने एसआईटी बनाई, नौका मालिक पर हत्या का आरोप लगाया गया
केरल उच्च न्यायालय ने तानुर नौका हादसे पर स्वत: संज्ञान लिया, नौका मालिक पर हत्या का मामला दर्ज

मलप्पुरम/कोच्चि. उत्तर केरल के जिले में एक नौका हादसे में 22 लोगों की मौत के दो दिन बाद नाव के मालिक के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उसे कोझीकोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख सुजीत दास एस. ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई और उसे 24 घंटे के अंदर स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। वह घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) की अगुवाई कर रहे है.
केरल उच्च न्यायालय ने तानुर नौका हादसे पर स्वत: संज्ञान लिया, नौका मालिक पर हत्या का मामला दर्ज
केरल उच्च न्यायालय ने मालप्पुरम जिले के तानुर इलाके में दो दिन पहले हुई नौका दुर्घटना को ‘‘वीभत्स’’ और ‘‘भयावह’’ बताते हुए नौका संचालन में नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए मंगलवार को स्वत: संज्ञान लिया। रविवार शाम हुई इस दुर्घटना में 15 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हुई है.
![]() |
![]() |
![]() |