मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर दी शुभकामनाएं
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सभी रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हमें संकटग्रस्त लोगों की मदद एवं उनके जीवन की रक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए. रेडक्रॉस बिना किसी भेद-भाव के विश्वभर में मानवता के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहा है. रेडक्रॉस का सेवाभाव और समर्पण सबके लिए अनुकरणीय है.