मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 और 25 मई को बस्तर दौरे पर रहेंगे…

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 और 25 मई को बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता बस्तर पहुचेंगे।

25 को खड़गे के साथ होने वाली बैठक रद्द हो सकती है। 10 वीं बरसी पर जगदलपुर के लालबाग़ में बने झीरम घाटी स्मारक में, हमले में मारे गए कांग्रेसियों और शहीद जवानो को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

25 मई को इस हमले के 10 साल पूरे होगे। मुख्यमंत्री समेत प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के तमाम बड़े नेता 25 मई को बस्तर पहुंचेंगे. जहां हमले में मारे गए लोगों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इससे पहले प्रियंका गांधी भी अपने बस्तर प्रवास के दौरान झीरम शहीद स्मारक में पहुंच कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी. बड़े स्तर पर होने वाले श्रद्धांजलि सभा को देखते हुए बस्तर कांग्रेस कमेटी अभी से ही आयोजन की तैयारी में जुट गयी है.

Related Articles

Back to top button