शब्दों की मर्यादा भी भूल गयी कांग्रेस :नड्डा

राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट नेता हैं : हिमंत

हैदराबाद/गुवाहाटी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी समुदाय कभी विपक्षी पार्टी को माफ नहीं करेगा और उसे सबक सिखाएगा.

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए शब्दों की मर्यादा भूल जाने का भी आरोप लगाया.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भाजपा के जिला कार्यालयों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों में लगातार हार के बाद हताश हो गयी है और ‘मानसिक दिवालियेपन’ से ग्रस्त है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज, वे शब्दों की मर्यादा भी भूल जाते हैं. वे कह रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’. राष्ट्रीय चरित्र वाली एक पार्टी की भाषा देखिए.’’ नड्डा ने दावा किया, ‘‘वे ऐसे वक्त में कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, जबकि लोग उत्तर पूर्व से कच्छ तक, जम्मू कश्मीर से केरल तक कह रहे हैं कि ‘मोदी आपका कमल खिलेगा’.’’ राहुल गांधी पर ओबीसी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि समुदाय ने देश और समाज के विकास के लिए सबकुछ दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी अहंकार में डूबे हैं. वह कहते हैं कि माफी नहीं मांगूंगा. समाज के प्रति उनका क्या दृष्टिकोण है, विशेष रूप से पिछड़े और अति पिछड़ों के प्रति, ओबीसी के प्रति?’’ नड्डा ने कहा, ‘‘देश की जनता देख रही है और जानती है कि किस तरह मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास किया है.’’

राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट नेता हैं : हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘‘नैतिक रूप से भ्रष्ट राजनीतिक नेता’’ हैं. उन्होंने याद दिलाई कि गांधी ने 2013 में एक विधेयक में उस संशोधन का विरोध किया था जो किसी दोषी सांसद को संसद सदस्य बने रहने देता. शर्मा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संशोधन लाने की कोशिश की थी, लेकिन गांधी ने “सार्वजनिक रूप से उनकी ंिनदा की” और अध्यादेश की प्रति “फाड़” दी.

उन्होंने कहा, ‘‘और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मांग कर रहे हैं कि दोषी साबित सांसद अयोग्य नहीं ठहराए जाने चाहिए.’’ शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ” नैतिक साहस दिखाने की जगह वह खरगे को 2013 के अपने ही रुख का विरोध करने के लिए गुमराह कर रहे हैं, मैंने इस देश में राहुल गांधी जैसा नैतिक रूप से भ्रष्ट नेता नहीं देखा है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी को देश के लोगों को बताना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर अडिग हैं कि दोषी सांसद/विधायक को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को हाल में सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था और बाद में लोकसभा सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button