मोदी सरकार के नौ साल पर कांग्रेस के नौ सवाल ‘झूठ का पुलिंदा’: भाजपा
LIC, SBI के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ने कांग्रेस की ‘साजिश’ का पर्दाफाश किया: भाजपा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता में नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों को ‘झूठ का बड़ा पुलिंदा’ करार दिया और उसकी आलोचनाओं को खारिज करते हुए दावा किया कि आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है’ उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ.
कांग्रेस ने ‘नौ साल, नौ सवाल’ शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को ‘माफी दिवस’ के रूप मनाना चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के द्वारा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल पूछे गए हैं. पहले तो मन में विचार आया कि इसे नजरअंदाज किया जाए, लेकिन वह झूठ का इतना बड़ा पुलिंदा है कि चीजें स्पष्ट करना जरूरी था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो सवाल किए गए हैं, वो सवाल नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की खीझ को दर्शाते हैं, जो नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नफरत से उपजे हैं.’’ उन्होंने कहा कि जिस कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर भारत की दुनिया भर में सराहना हुई, उसपर सवाल उठाना ‘बेशर्मी की पराकाष्ठा’ है.
उन्होंने कहा, ‘‘आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है… उन लाखों सेवा र्किमयों का, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों काङ्घ, जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की.’’ प्रसाद ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, आज 16 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादों का निर्यात हो रहा है और मोबाइल विनिर्माण में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है. चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल विनिर्माण, सड़कें, हवाईअड्डे, बिजली, किसानों की बात हो, राष्ट्रीय राजमार्ग की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है.’’ कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार पर उठाए गए सवाल पर प्रसाद ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसके शासनकाल में 2जी, राष्ट्रमंडल, आदर्श, बोफोर्स, अंतरिक्ष, हेलिकॉप्टर घोटाले जैसे… कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने अपने लिए 4 सी ग्रेंिडग चुनी है- यानी कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस. यही है कांग्रेस.’’
LIC, SBI के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ने कांग्रेस की ‘साजिश’ का पर्दाफाश किया: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि इसने इन ‘संस्थानों को कमजोर करने और देश को नुकसान पहुंचाने की कांग्रेस की साजिश’ का पर्दाफाश कर दिया है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यद्यपि कांग्रेस सार्वजनिक क्षेत्र का समर्थन करने का दावा करती है, लेकिन उसने भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक को निशाना बनाकर ‘नकारात्मक’ अभियान चलाया.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि मार्च तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम का मुनाफा 466 प्रतिशत बढक़र 13,428 करोड़ रुपये रहा. भाजपा नेता ने कहा कि 2022-23 में एसबीआई का मुनाफा 58 प्रतिशत बढक़र 50,232 करोड़ रुपये हो गया.
प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अपनी ‘साजिश’ के तहत इन संस्थानों को लगातार नीचा दिखा रही है, लेकिन उनके मजबूत नतीजों ने पार्टी की पोल खोल दी है.
![]() |
![]() |
![]() |