कांग्रेस के लिए रक्षा क्षेत्र ‘देश को लूटने’ के वास्ते ‘क्लब’ की तरह था : प्रधानमंत्री मोदी

तुमकुरु. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के उन नेताओं पर कटाक्ष किया जिन्होंने कुछ साल पहले सीमा पर भारतीय सेना की तैनाती के वक्त हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों को कथित तौर पर गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि वे अब सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के बारे में बात तक नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी दावा किया कि रक्षा क्षेत्र ‘‘कांग्रेस के लिए एक क्लब की तरह था जिसे उनके करीबी रिश्तेदार लूट भी सकते थे.’’ राफेल सौदे में अनियमितताओं और एचएएल से नौकरियां छीनने के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘‘चार-पांच साल पहले उनके द्वारा फैलाए झूठ को याद करिए. उन्होंने एचएएल के कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश की थी. यह ऐसे वक्त में किया गया था जब हमारी सेना सीमा पर तैनात थी. इस चुनाव में कांग्रेस नेता एचएएल का नाम तक नहीं ले रहे हैं.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि एचएएल पर कांग्रेस की चुप्पी की वजह यह है कि इसकी स्थापना के बाद से पहली बार एचएएल ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. उन्होंने कहा कि ‘‘पहले चोरी के कारण कोई मुनाफा नहीं हो रहा था’’ लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद सरकारी उपक्रम ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है.

मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कोई भी रक्षा सौदा ‘‘बिना कमीशन’’ के नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा ही आधुनिक रक्षा फैक्ट्री स्थापित कर रही है और भारतीय सेना को मजबूत बना रही है. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए रक्षा क्षेत्र एक क्लब था जहां मामा, चाचा और करीबी रिश्तेदार देश को लूट सकते थे. यह कांग्रेस की 85 प्रतिशत कमीशन सरकार थी जिसने एचएएल को बर्बाद कर दिया था.’’ ‘डबल इंजन’ सरकार की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एचएएल केंद्र तथा राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का प्रमाण है.

उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री के कारण तुमकुरु ‘‘विश्व मानचित्र पर चमक रहा है.’’ उन्होंने कहा कि इस जिले के लोगों ने उन्हें हेलीकॉप्टर इकाई की नींव रखने तथा उसका उद्घाटन करने का मौका दिया. मोदी ने कहा, ‘‘एक बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई स्थापित की जा सकी क्योंकि हमने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए ‘मेड इन इंडिया’ प्रणाली पर जोर दिया जबकि कांग्रेस हमेशा चाहती है कि भारत आयातित उत्पादों पर निर्भर रहे.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button