बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ाने से लॉजिस्टिक, संपर्क को बढ़ावा मिलेगा: आईआरएफ

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय सड़क संघ (आईआरएफ) ने बृहस्पतिवार को आम बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के बढ़े हुए आवंटन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश भर में लॉजिस्टिक और संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। आईआरएफ ने बजट में पीएम गतिशक्ति के सात वृद्धि वाहकों पर जोर देने का स्वागत किया। इन सात वृद्धि वाहकों में सड़क, रेलवे, हवाईअड्डे, बंदरगाह, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक शामिल हैं।

संघ ने एक बयान में कहा कि बढ़े हुए आवंटन से विश्वस्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे का समय से निर्माण सुनिश्चित होगा और देश भर में लॉजिस्टिक और संपर्क में सुधार होगा। आईआरएफ इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष सतीश पारख ने कहा कि पूंजीगत व्यय को बढ़ाने से बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे आर्थिक वृद्धि को भी समर्थन मिलेगा।

Related Articles

Back to top button