उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर ‘आप’ सरकार पर ‘अंसवैधानिक कृत्य व नियमों की अवहेलना’ का आरोप लगाया
नयी दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सेवा के मामलों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ”असंवैधानिक कृत्य करने के साथ ही नियमों एवं प्रक्रियाओं की अवहेलना” कर रही है.
उपराज्यपाल ने लिखा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली में ”शासन का एक उदासीन रवैया” उभरा जहां ”संगठित, संरचित और विशेषज्ञ प्रशासनिक तंत्र” फिर से नेताओं के ”अहंकार का खामियाजा” भुगत रहा है. केजरीवाल को लिखे पत्र में सक्सेना ने कहा, ”मैं इस बात को आपके संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि आपकी सरकार और इसके मंत्रियों, खासकर (सेवा) मंत्री सौरभ भारद्वाज, द्वारा असंवैधानिक कृत्य करने, डराने-धमकाने और नियमों व प्रक्रियाओं की अवहेलना की जा रही है. उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ द्वारा 11 मई 2023 को दिए गए फैसले के बाद से ऐसा किया जा रहा है.” सक्सेना ने ”शासन की अराजक शैली” का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें ट्विटर और मीडिया के माध्यम से फैसलों से अवगत कराया जा रहा है.