केजरीवाल के ‘महल’ पर 45 करोड़ नहीं, बल्कि 171 करोड़ रुपये खर्च किये गये : कांग्रेस का आरोप

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च की गई राशि 171 करोड़ रुपये है, ना कि 45 करोड़ रुपये, क्योंकि मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर के विस्तार के लिए उनकी सरकार को उन अधिकारियों के लिए अतिरिक्त फ्लैट खरीदने पड़े जिनके घरों को या तो ध्वस्त करा दिया गया या खाली करा दिया गया.. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया..
![]() |
![]() |
![]() |