पाकिस्तान: पंजाब निश्तार अस्पताल की छत से 400 से अधिक सड़ी- गली लाशें बरामद…

मुल्तान. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक अस्पताल की छत से 400 से अधिक सड़ी- गली लाशों की बरामदगी ने शनिवार को और भी बदतर मोड़ ले लिया. यहां मिले सबूत बताते हैं कि ये लाशें बलूच और पश्तूनों की हो सकती हैं, जो जबरन गायब किए जाने के शिकार थे.

एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन शवों पर मिले बड़े ‘सलवार’ से संकेत मिलता है कि पीड़ित बलूच या पश्तून हैं. उनकी मजबूत शरीर संरचना से इनके पहाड़ों और कठिन इलाकों से होने के संकेत देती है. डॉक्टर ने साथ ही बताया कि, अस्पताल प्रशासन उनका डीएनए परीक्षण नहीं करवा रहा और इस पूरे मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है.

माना जाता है कि ये लावारिस शव बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतों से पाकिस्तानी बलों द्वारा अपहरण किए गए लोगों के हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि किसी भी पंजाबी, सिरैकी या स्थानीय व्यक्ति ने अस्पताल से उनका दावा नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button