राहुल ने आधिकारिक आवास से सामान स्थानांतरित करना किया आरंभ

नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी के तुगलक लेन स्थित उस आवास से अपना सामान स्थानांतरित करना आरंभ कर दिया है जहां वह बतौर सांसद पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं. मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था. लोकसभा सचिवालय द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे 22 अप्रैल तक ‘12 तुगलक लेन’ आवास खाली करने के लिए कहा गया है.

उनके आवास के बाहर दो ट्रक खड़े देखे गए और बाद उनमें सामान लादकर उनकी मां सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ ले जाया गया. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी यह आधिकारिक बंगला बहुत जल्द खाली कर देंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी रहने के लिए कुछ मकान देखे हैं, हालांकि यह भी संभव है कि वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ ही रहें. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को भी कुछ साल पहले लोधी स्टेट इलाके में स्थित सरकारी आवास को उस वक्त खाली करना पड़ा था जब उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई थी.

Related Articles

Back to top button