शनिवार 12 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष- राजकीय कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. आय के साधन उपलब्ध रहेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्त्री जाति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.
वृषभ- पारिवारिक वातावरण में मानसिक प्रसन्नता रहेगी. मित्रता उपयोगी सिद्ध होगी. यश, मान सम्मान मिलेगा. धन प्राप्ति के मार्ग में अवरोध दूर होंगे.
मिथुन- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. साझेदारी के कार्यो में सावधानी रखें. कार्यकुशला हितकर रहेगी. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.
कर्क- साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. नौकरी में उन्नति होगी. शारीरिक पीड़ा हो सकती है. व्ययभार करना होगा.
सिंह- सामाजिक कार्य बनने का योग है. खर्च की अधिकता रहेगी. नवीन योजनाओं पर विचार विमर्श का योग है. जमिथुनजायजाद के काम बनेंगे. संयम रखें.
कन्या- सामान्य सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी. मांगलिक कार्यो पर विचार होगा. परिश्रम करने पर सफलता मिलने का योग है. साहस संयम रखें.
तुला- धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि रहेगी. विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. यात्रा में सावधानी रखें. उठाईगीरों से सतर्कता बांछनीय.
वृश्चिक- नौकरी में कार्यकुशला बढे़गी. कामकाज की अधिकता रहेगी. माता पिता की चिन्ता रह सकती है. व्यापार व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
धनु- पारिवारिक सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य बनने का योग है. व्यापार व्यवसायमें प्रगति होगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. अतिथि आगमन होगा.
मकर- इच्छित प्रयास अनुकूल सिद्ध होंगे. वातावरण में मधुरता रहेगी. बुद्धिमानी से कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. मनोवांछित कार्य बनेंगे. सुख रहेगा.
कुम्भ- आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार होगा. वातावरण सुखद एवं अनुकूल रहेगा. मनोरंजन, यात्रा प्रवास आदि का योग बनेेगा.
मीन- शुभ समाचार एवं अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य योजना का विकास होगा. मनोंवांछित सफलता प्राप्त होने का योग है. संयम रखें.
व्यापार-भविष्य:-
आश्विन शुक्ल दशमीं को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से वनस्पति तेल, सरसों, अरंडी, के भाव में तेजी होगी. गेहॅू, जौ, चना, सोना, चांदी के भाव सामान्य रहेंगे. पीतल, लोहा, में उतार चढ़ाव बना रहेगा. भाग्यांक 1507 है.
पंचांग:-
रा.मि. 20 संवत् 2081 आश्विन शुक्ल दशमीं शनिवासरे रातअंत 4/29, श्रवण नक्षत्रे रात 12/52, धृति योगे रात 9/54, तैतिल करणे सू.उ. 6/14 सू.अ. 5/46, चन्द्रचार मकर, पर्व- विजया दशमीं, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, कार्यकुशल, विवेकी, एवं मधुरभाषी होगा. अपनी बुद्धि और विवेक से काम करेगा. 26 वर्ष की आयु तक अस्थिर स्वाभाव का होगा. संपत्तिवान, एवं समयानुसार काम में जुटा रहेगा. व्यापार व्यवसाय के कार्य में अग्रणी होगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में राजनैतिक लाभ होगा. सामाजिक कार्यों में संलग्नता रहेगी. वर्ष के मध्य में अत्याधिक परिश्रम के उपरांत मानसिक लाभ होगा. शारीरिक कष्ट और मानसिक चिन्ता का सामना करना होगा. दौड़धूप और परिश्रम करने पर ही सफलता के योग हैं. वर्ष के अन्त में राजनैतिक लाभ प्राप्त होगा. दूरा-दराज की यात्रा का योग है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शिक्षा प्रतियोगिता में व्यस्तता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को कार्यों में समय अनुकूल रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक लाभ होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामाजिक कार्यों में संलग्नता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को श्रम साध्य कार्यों का योग है. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को परिश्रम के उपरांत मानसिक लाभ और संतुष्टि प्राप्त होगी.
विजयादशमीं- दशहरा (12 अक्टूबर 2024 को):-
भगवान रामचन्द्र ने इसी दिन लंका पर चढ़ाई करके अत्याचारी रावण का वध कर उस पर विजय प्राप्त की थी, इसी दिन से यह तिथि विजयादशमीं के नाम से प्रसिद्ध हो गई विजयादशमीं का त्यौहार वर्षा ़ऋतु की समाप्ति और शरद के आगमन का सूचक है. क्षत्रियों का यह बहुत बड़ा पर्व है, इस दिन ब्राम्हण सरस्वती पूजन एवं क्षत्रिय शस्त्र पूजन करते हैं, दुर्गा विसर्जन, अपराजिता पूजन, विजय प्रयाण, शमी पूजन, तथा नवरात्र पारण इस दिन के महान कर्म है. इस दिन संध्या के समय नीलकंठ पक्षी का दर्शन करना शुभ माना जाता है, इस दिन विधि पूर्वक अपराजिता देवी के साथ जया तथा विजया देवियों के पूजन का भी विधान है, और सायंकाल में दशमीं पूजन तथा सीमोल्लंघन का विधान है.
शनि ता. 12 सर्वार्थसिद्धि योग 12 बजकर 35 मिनिट रात तक, विजया दशमी, देवी विसर्जन, दशहरा, शमी पूजा, शस्त्र पूजा