शाहबाद डेरी मामला:मनोवैज्ञानिकों ने कहा, अस्वीकृति को बर्दाश्त न कर पाने के कारण आरोपी ने की हत्या

नयी दिल्ली. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में हाल में एक किशोरी की खौफनाक तरीके से की गई हत्या में आरोपी द्वारा चाकू से कई बार वार किए जाने से संकेत मिलता है कि इस अपराध में एक मजबूत भावनात्मक घटक शामिल है, जैसे अस्वीकृति को बर्दाश्त नहीं कर पाना और मन में दबा हुआ गुस्सा। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, यह आत्मसम्मान की बेहद कमजोर भावना के साथ पीड़ित को गहन पीड़ा देने के लिए हमलावर को कठोर इरादे की ओर ले जाता है।