स्वेज नहर में फंसे पोत को निकाला गया

काहिरा. स्वेज नहर प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि मिस्र के जलमार्ग में फंसे एक मालवाहक जहाज को निकाल लिया गया है.
नहर में सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘लेथ एजेंसीज’ ने कहा कि ‘एमवी ग्लोरी’ नाम का जहाज इस्माइलिया के स्वेज नहर प्रांत के कांतारा शहर के पास फंस गया. कंपनी ने कहा कि तीन ‘कैनाल टगबोट’ (राहतकार्य नौकाएं) को पोत को निकालने के काम पर लगाया गया था.

अधिकारियों के पास इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि जहाज किस कारण से फंसा. उत्तरी प्रांतों सहित मिस्र के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम खराब था. नहर में सेवाएं देने वाली कंपनी ने सोमवार को कहा था कि मिस्र की स्वेज नहर में एक मालवाहक जहाज फंस गया था. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि पोत के फंसने के कारण नहर में यातायात प्रभावित हुआ या नहीं.

Related Articles

Back to top button