चीन की सहायता से निर्मित पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन दो सप्ताह पहले ही हुआ था

काठमांडू. नेपाल में पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन दो सप्ताह पहले देश के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ द्वारा किया गया था और इसका निर्माण चीन की सहायता से किया गया था. इसी हवाई अड्डे पर एक विमान रविवार को उतरते समय दर्ु्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 72 व्यक्ति सवार थे.

अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला की पृष्ठभूमि में निर्मित, हवाई अड्डे का आधिकारिक उद्घाटन एक जनवरी, 2023 को किया गया था. यह महत्वपूर्ण परियोजना चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) सहयोग का हिस्सा थी. समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ के मुताबिक, नेपाल सरकार ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए मार्च 2016 में चीन के साथ कम ब्याज दर पर 21.59 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

पिछले साल, चीन के पूर्व विदेश मंत्री वांग यी ने पोखरा क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बालुवाटार में आयोजित एक शिष्टाचार भेंट के दौरान सौंपा था. एक बचाव अधिकारी ने बताया कि पोखरा में रविवार को हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान पांच भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा एक नेपाली यात्री विमान रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई.

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, यति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पूर्वाह्न 10:33 बजे उड़ान भरी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हाल के वर्षों में प्रमुख विमान दुर्घटनाओं का घटनाक्रम: 2023
15 जनवरी, 2023: नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 10 विदेशियों समेत 72 लोग सवार थे.

2022

30 मई, 2022: तारा एअर का एक विमान डीएचसी-6 ट्विन ओटर नेपाल के मुस्तांग क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई.

21 मार्च, 2022: चाइना ईस्टर्न एअरलाइंस का एक बोइंग 737-800 विमान चीन के ग्वांगझू के पास गुआंग्शी के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 133 लोगों की मौत हो गई.

2021
नौ जनवरी, 2021: जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद श्रीविजय एअर द्वारा संचालित बोइंग 737 जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 62 लोग मारे गए.

2020
सात अगस्त, 2020: एअर इंडिया का एक विमान केरल के कोझीकोड (कालीकट) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुबई से आ रहा विमान कोझीकोड हवाईअड्डे पर रनवे से आगे निकल गया था और बाद में इसके टुकड़े हो गये थे. विमान में 186 लोग सवार थे. हादसे में पायलट और सह पायलट समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी.
22 मई, 2020: पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस का एक विमान एयरबस ए320, जिसमें 97 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे, पाकिस्तान के कराची में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसे देश के विमानन इतिहास में सबसे विनाशकारी विमानन हादसों में से एक माना जाता है.
आठ जनवरी, 2020: यूक्रेन इंटरनेशनल एअरलाइंस का विमान पीएस752 ईरानी राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.

2019
10 मार्च, 2019: अदीस अबाबा से उड़ान भरने के छह मिनट बाद इथियोपियन एअरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 157 लोग सवार थे. हादसे में इसमें सभी लोगों की मौत हो गई. पीड़ित 30 विभिन्न देशों के थे.

2018
29 अक्टूबर, 2018: लायन एअर द्वारा संचालित एक बोइंग विमान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सभी 189 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी.

18 मई, 2018: हवाना में जोस मार्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 737 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 112 लोगों की मौत हो गई. एक यात्री बच गया.

अप्रैल, 2018: अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स से एक हादसे की सूचना मिली थी जिसमें एक सैन्य विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 257 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर सैनिक और उनके परिवार के सदस्य थे.

12 मार्च, 2018: नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर 71 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

18 फरवरी, 2018: ईरान में जाग्रोस पहाड़ों में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 66 लोगों की मौत हो गई.

11 फरवरी, 2018: मास्को के डोमोड़ेदोवो हवाईअड्डे से निकलने के कुछ ही मिनट बाद एक रूसी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 71 लोग सवार थे और इन सभी लोगों की मौत हो गई.

2017
इस साल को सबसे सुरक्षित माना गया क्योंकि 2017 में किसी भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना नहीं थी.

2016
25 दिसंबर, 2016: एक रूसी सैन्य टीयू-154 विमान काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 92 यात्रियों और चालक दल के लोग मारे गए.

सात दिसंबर, 2016: पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस का एक घरेलू विमान देश के उत्तरी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 48 लोग सवार थे. हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई.

19 मई, 2016: पेरिस और काहिरा के बीच इजिप्ट एअर के एक विमान के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसमें 66 लोग सवार थे.
मार्च, 2016: फ्लाई दुबई बोइंग 737-800 रूस के रोस्तोव-आॅन-दॉन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई.

2015
31 अक्टूबर, 2015: शर्म अल-शेख से उड़ान भरने के लगभग 22 मिनट बाद रूसी एअरलाइन कोगालिमाविया का एक विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई.

30 जून, 2015: इंडोनेशिया का एक सैन्य परिवहन विमान हरक्यूलिस सी-130 रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना ने कहा कि विमान में सवार सभी 122 लोगों की मौत हो गई.

चार मार्च, 2015: एक जर्मनंिवग्स एअरबस ए320 विमान बार्सिलोना से ड्यूसलडोर्फ की उड़ान पर डिग्ने के निकट फ्रेंच एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सभी 148 लोगों के मारे जाने की आशंका थी.

Related Articles

Back to top button