जम्मू कश्मीर में लूट की मंशा से बैंक की इमारत में रातभर छिपकर बैठा रहा बर्खास्त कर्मी, गिरफ्तार

पुंछ/जम्मू. जम्मू-कश्मीर बैंक की मेंढर शाखा से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने की कथित कोशिश पर बर्खास्त बैंककर्मी मोहम्मद अबरार को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वह इस वारदात को अंजाम देने की मंशा से रातभर बैंक की इमारत की अंदर की छत पर की गई डिजाइन (फाल्स सींिलग) में छिपा रहा.

अधिकारी ने बताया कि मेंढर के अरी गांव निवासी अबरार बैंक का पूर्व कर्मचारी था लेकिन धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के कारण उसे 2021 में बर्खास्त कर दिया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार को बैंक में दाखिल हुआ और ‘फाल्स सींिलग’ के अंदर छिपने में कामयाब रहा और रात भर उसी में छिपा रहा.

अधिकारी ने बताया कि वह (अबरार) बैंक की सुरक्षा प्रणाली को हैक करके पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश में विफल रहा. अधिकारी ने बताया कि बाद में स्थानीय पुलिस थाने को तुरंत सूचित किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अबरार से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लूट के प्रयास में बैंक का कोई अन्य कर्मचारी शामिल तो नहीं है.

Related Articles

Back to top button