जेलेंस्की ने तबाह होने के बावजूद मुक्त करा लिये गये इजिअम शहर का किया दौरा

इजिअम. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी कब्जे से हाल ही में मुक्त कराये गये शहर इजिअम का बुधवार को दौरा किया और इसे अपने कब्जे में लेने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सैनिकों का अभिनंदन किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया. शहर में स्थित सिटी हॉल भले ही जलकर तबाह हो चुका है, लेकिन यूक्रेन का झंडा अब वहां उसके सामने शान से लहरा रहा है.

रूसी सैनिकों ने पिछले हफ्ते युद्धग्रस्त शहर को छोड़ दिया था, क्योंकि यूक्रेन ने एक व्यापक जवाबी कार्रवाई की थी. कुछ दिन पहले ही यूक्रेन के सैनिकों ने देश के उत्तरपूर्वी खारकीव क्षेत्र के विशाल इलाकों को फिर से कब्जे में ले लिया था. इजÞअिम का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है. अपार्टमेंट इमारतें आग की लपटों से निकले धुओं से काली हो चुकी हैं और बीच-बीच में तोपखाने के हमलों से हिल चुकी हैं. जेलेंस्की ने प्रेस से संक्षिप्त बातचीत के दौरान कहा, ”यह दृश्य बहुत चौंकाने वाला है, लेकिन यह मेरे लिए चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि हमने बुचा से वही तस्वीरें देखनी शुरू की थी.’’

Related Articles

Back to top button