चीन में एक संयंत्र में आग लगने से 38 लोगों की मौत, दो अन्य घायल

बीजिंग. मध्य चीन में एक कंपनी के संयंत्र में भीषण आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शहर के सूचना विभाग के अनुसार, हेनान प्रांत के आन्यांग शहर के वेनफेंग जिले में एक वाणिज्य एवं व्यापार कंपनी के संयंत्र में सोमवार को आग लग गई थी, जिसे बुझाने में दमकलर्किमयों को चार घंटे से अधिक समय लगा. आग पर रात करीब 11 बजे काबू पाया गया.

सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन’ की खबर के अनुसार, घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और भ्रष्टाचार के कारण सुरक्षा संबंधी उपायों में कोताही बरते जाने से औद्योगिक इकाइयों में आग लगने की घटनाएं काफी आम हो गई हैं. वर्ष 2015 में उत्तरी बंदरगाह शहर तिआंजिन में एक रासायनिक गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में 170 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 700 अन्य घायल हुए थे.

Related Articles

Back to top button