मोदी सरकार में भारतीय नागरिकों के लिए ‘अच्छे दिन’ भारत में नहीं, विदेश में आए: गौरव वल्लभ

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में भारतीय नागरिकों के लिए ‘अच्छे दिन’ भारत में नहीं, बल्कि विदेश में आए हैं, इसलिए रोजाना 600 से अधिक लोग भारत की नागरिकता त्याग रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि भारतीय नागरिकों के लिए ‘अच्छे दिन’ भारत में क्यों नहीं आए और रोजाना उच्च आय श्रेणी वाले भारतीय नागरिक नागरिकता क्यों छोड़ रहे हैं?

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अमृतकाल चल रहा है और इस दौरान रोजाना 600 लोग भारत छोड़कर जा रहे हैं. यानी भारत के लोगों के अच्छे दिन भारत के बाहर आएं हैं, जबकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत में ‘अच्छे दिन’ आएंगे. यह आंकड़ा विदेश मंत्रालय का है.’’ वल्लभ ने दावा किया कि वर्ष 2014 मे रोजाना औसतन 354 लोग भारत की नागरिकता छोड़ते थे वो संख्ंया अब 604 हो गई है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर लोगों को हैरानी होगी कि जो लोग देश छोड़कर जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर लोग उच्च आय श्रेणी वाले हैं. 2022 में जो लोग देश छोड़कर गए उनमें अधिकतर लोगों की आय आठ करोड़ रुपये से ज्यादा थी.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लोगों के भारत की नागरिकता त्यागने के कई कारण हैं. मसलन, लगातार बढ़ती बेरोजगारी है, जीडीपी विकास दर लगातार कम है, दुनिया में सबसे ज्यादा गरीब लोग भारत में हैं, वैश्विक भूख सूचकांक में 121 देशों में हम 107वें स्थान पर हैं, वैश्विक स्त्री-पुरुष अंतर अनुपात में भारत की स्थिति बहुत खराब है औेर वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता की सूची में दुनिया में भारत का स्थान 150वां है.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, रोजाना 600 से अधिक लोग भारतीय नागरिकता क्यों छोड़ रहे हैं? भारत की नागरिकता छोड़ने वालों की संख्या आपके कार्यकाल में 1.7 गुना क्यों बढ़ी? भारत के लोगों के लिए भारत में अच्छे दिन क्यों नहीं आ रहे हैं?’’

Related Articles

Back to top button