राहुल के नेतृत्व में गैर-भाजपाई सरकार सरकार देगी कांग्रेस : खरगे

हैदराबाद में राहुल के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

हैदराबाद. कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी . पार्टी के शीर्ष पद पर चुने जाने के बाद यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर ‘‘हर दिन झूठ फैलाने’’ का आरोप लगाया, जो लंबे समय में ‘‘देश को बर्बाद’’ कर सकता है.

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘अगर कोई गैर भाजपाई सरकार लाएगा तो राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेतृत्व में हम यह करेंगे.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भारी संख्या में युवाओं का समर्थन मिल रहा है क्योंकि मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए दो करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं. खरगे ने कहा कि गुजरात चुनाव की घोषणा में विलंब हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को मोरबी में गिरे पुल जैसे और पुलों का उद्घाटन करना है.

खरगे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और उन पर खुद के लिए राष्ट्रीय भूमिका पर नजर रखते हुए राज्य के लोगों के कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया. खरगे ने कहा, ‘‘केसीआर अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं और नेताओं से मिल रहे हैं. वह कोलकाता, फिर पंजाब, तमिलनाडु और बिहार गए. पहले अपना घर तो देख लीजिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने कार्यों से आप उस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ंिजदा है और भाजपा से लड़ने को तैयार है.’’

उन्होंने आरोप लगाया कहा, ‘‘अगर आप भाजपा के खिलाफ हैं तो आपने कृषि कानूनों पर उनका समर्थन क्यों किया? वह (केसीआर) गैर-भाजपा सरकार के पक्ष में होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’ खरगे ने कहा,‘‘तेलंगाना के लोगों के समर्थन के कारण केसीआर की सरकार है. लेकिन वे सब कुछ नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. केसीआर और मोदी में कोई अंतर नहीं है, दोनों साथ हैं.’’ अपराह्न में यहां पहुंचे खरगे ‘नेकलेस रोड’ पर इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए. यह आज के लिये यात्रा का अंतिम पड़ाव था.

चारमीनार इलाके में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राहुल गांधी, अन्य नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के साथ नेकलेस रोड पर पहुंचे. कुछ मिनटों बाद खरगे मंच पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. नुक्कड़ सभा में भारी भीड़ देखी गई और जो लोग मंच के करीब पहुंचने में असमर्थ थे उनके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं जिससे वह दूर से इस कार्यक्रम को देख सकें.
इससे पहले खरगे 16 अक्टूबर को कर्नाटक के बेल्लारी में यात्रा में शामिल हुए थे. वह बेल्लारी में गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे और बाद में वहां एक जनसभा को संबोधित किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव में खरगे और शशि थरूर मैदान में थे जिसमें खरगे ने बाजी मारी. पदयात्रा शमशाबाद के मठ मंदिर से शुरू हुई और अपराह्न में विश्राम के लिए हैदराबाद के बहादुरपुर के ‘लेगेसी पैलेस’ में कुछ देर रुकी.
बोवेनपल्ली के ‘गांधी विचारधारा केंद्र’ में रात्रि विश्राम किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button