त्रिपुरा में पार्टी संगठन को पुन: संगठित करेगी माकपा: जितेंद्र चौधरी

अगरतला: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) त्रिपुरा में पार्टी संगठन को पुन: संगठित करने के लिए कदम उठाएगी। प्रदेश पार्टी सचिव जितेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी। चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच साल के कार्यकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों का ‘‘गला घोंट’’ दिया गया है और उन्होंने सभी लोकतांत्रिक ताकतों से इन्हें बहाल करने के वास्ते हाथ मिलाने की अपील की।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर ंिचतन करने के लिए संपन्न सत्र के बाद बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘2023 के विधानसभा चुनाव में प्रतिभाओं का एक दल सामने आया है जिसने सभी खतरों तथा धमकियों को धता बताते हुए काम किया। हमने त्रिपुरा में लोकतंत्र बहाल करने का आंदोलन जारी रखने के लिए संगठन को पुन: संगठित करने का फैसला किया है।’’

पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी के विरोधी वोट बैंक में विभाजन का फायदा उठाकर चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए माकपा, टिपरा मोथा समेत भाजपा विरोधी ताकतों को मजबूत करना चाहती है।

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds