भारतीय समुद्रीक्षेत्र से जब्त मादक पदार्थ की कीमत 25,000 करोड़ रुपये : एनसीबी

कोच्चि. नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक संयुक्त अभियान के दौरान केरल में भारतीय समुद्री क्षेत्र में एक जहाज से 2,500 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ की बरामदगी के दो दिन बाद एजेंसी ने सोमवार को कहा कि मादक पदार्थ की वास्तविक वाणिज्यिक कीमत करीब 25,000 करोड़ रुपये है.. एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि उच्च शुद्धता के कारण इस जब्त ‘मेथमफेटामाइन’ का मूल्य बढ़ गया है..
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “निरीक्षण के बाद हमने पाया कि जब्त मादक पदार्थ बेहद उच्च गुणवत्ता का है. मौजूदा समय में मादक द्रव्य का बाजार मूल्य करीब 25,000 करोड़ रुपये है.”. एजेंसी ने दावा किया था कि अफगानिस्तान से भेजी गई लगभग 2,500 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ की यह ताजा खेप भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए थी.
![]() |
![]() |
![]() |