मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात बाधित…

पटना: बिहार में गया जिला के समीप मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया, हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना गया से करीब 20 किलोमीटर दूर टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हुई जहां तड़के सवा तीन बजे मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण कोडरमा-गया खंड में अप लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है और मौके पर एक दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंच गई है। वीरेंद्र ने कहा कि दो ट्रेनें आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस और धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हावड़ा-कालका, हावड़ा-छत्रपति, सियालदह-अजमेर और रांची-आनंद विहार सहित लंबी दूरी की कम से कम 10 ट्रेनों का मार्ग परिर्वितत किया गया है।

Related Articles

Back to top button