गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, ईसी की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस..

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की आज यानी गुरुवार दोपहर 12 बजे घोषणा करेगा. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी गुजरात में विधानसभा चुनाव को दो चरणों में संपन्न कराया जा सकता है. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बता दें कि मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. 

हिमाचल के साथ आ सकते हैं गुजरात के नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. हिमाचल प्रदेश में जहां एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे, वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी. माना जा रहा है कि गुजरात में दो चरण में चुनाव होंगे और हिमाचल के साथ ही वोटों की गिनती हो सकती है. पिछली बार यानी 2017 में दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी, मगर मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी.

Related Articles

Back to top button