इंदौर 6वीं बार बना ‘सबसे स्वच्छ’ शहर, सूरत दूसरे और मुंबई तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली. केंद्र के वार्षिक सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार छठवीं बार सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है. इसके बाद सूरत दूसरे और मुंबई तीसरे नंबर है. शनिवार को सबसे स्वच्छ शहर के सर्वे के परिणाम घोषित हुए. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है, इसके बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का नंबर है.

इंदौर और सूरत ने इस साल बड़े शहरों की श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि विजयवाड़ा ने अपना तीसरा स्थान गंवा दिया. उसके बाद यह स्थान नवी मुंबई को मिला. सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में त्रिपुरा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button