महंगाई और आर्थिक दुर्दशा के लिए मोदी सरकार की नीतियां जिम्मेदार: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने महंगाई और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में उछाल को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस पूरी स्थिति के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार है. पार्टी प्रवक्ता अंशुल अविजित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईंधन की ऊंची कीमतें, महंगाई , सरकार की लापरवाही, संवेदनहीनता और क्रूरता. सरकार गरीबों को मारना चाहती है, गुरबत को नहीं और दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा इसी मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है, जोर-शोर से बढ़ रही है, अपनी मंजिल के करीब आ रही है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘अर्थव्यस्था और सूक्ष्म अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है, एक तरह का अनाड़ीपन है. दूसरी तरफ एक संवेदनहीनता भी है, एक बेरहमी भी है. अमीर आदमी और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब औरÞ गरीब.’’ अविजित के अनुसार, ‘‘जून, 2022 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल थी जो 26 सितंबर को घटकर 84.80 डॉलर प्रति बैरल हो गई. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें इतनी कम हुई तो आपने (सरकार) क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के समय कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक थी, इसके बावजूद यह प्रयास किया गया था कि जनता पर बोझ नहीं पड़े. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘हमारी आर्थिक दुर्दशा, तबाही और बर्बादी के लिए भाजपा सरकार और उसकी नीतियां जिम्मेदार हैं.’’

Related Articles

Back to top button