प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया. पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी ने द्वार संख्या-एक से संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मोदी और बिरला ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया. प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई.

प्रधानमंत्री बाद में लोकसभा अध्यक्ष और कुछ अन्य गणमान्य लोगों के साथ पुराने संसद भवन गए. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रर्दिशत करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा. त्रिकोणीय आकार की चार मंजिला इमारत 64,500 वर्ग मीटर में फैली है.

इस इमारत के तीन मुख्य द्वार ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं. इसमें विशिष्ट जन, सांसदों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे. नए भवन के लिए उपयोग की गई सामग्री देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई है. इमारत में इस्तेमाल सागौन की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई थी, जबकि लाल और सफेद बलुआ पत्थर राजस्थान के सरमथुरा से खरीदा गया था. राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले और हुमायूं के मकबरे के लिए बलुआ पत्थर भी सरमथुरा से प्राप्त किया गया था.

केसरिया हरे पत्थर को उदयपुर से, लाल ग्रेनाइट को अजमेर के पास लाखा से और सफेद संगमरमर को राजस्थान के अंबाजी से खरीदा गया है. एक अधिकारी ने कहा, ”एक तरह से पूरा देश लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण के लिए एक साथ आया, जो एक प्रकार से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना को दर्शाता है.” लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों में फॉल्स सीलिंग के लिए स्टील का ढांचा केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव से मंगाया गया है जबकि नई इमारत का फर्नीचर मुंबई में तैयार किया गया था.

इमारत में पत्थर की जाली का काम किया गया है, जिसमें राजस्थान के राजनगर और उत्तर प्रदेश के नोएडा का योगदान है. अशोक स्तंभ के लिए सामग्री महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान के जयपुर से मंगाई गई थी जबकि लोकसभा और राज्यसभा कक्षों की विशाल दीवारों और संसद भवन के बाहरी हिस्से में लगे अशोक चक्र को मध्य प्रदेश के इंदौर से खरीदा गया था.

नए संसद भवन में निर्माण गतिविधियों के लिए कंक्रीट मिश्रण बनाने के लिए हरियाणा के चरखी दादरी से ‘एम-सैंड’ यानी निर्मित रेत का उपयोग किया गया. एम-सैंड को पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है क्योंकि यह बड़े कठोर पत्थरों या ग्रेनाइट को कुचलकर निर्मित होता है, न कि नदी के तल में निकर्षण द्वारा.

निर्माण में इस्तेमाल ‘फ्लाई ऐश’ ईंटें हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मंगाई गई थीं, जबकि पीतल के काम और पूर्वनिर्मित खाइयां गुजरात के अहमदाबाद से थीं. ‘फ्लाई ऐश’ एक बारीक पाउडर है जो तापीय बिजली संयंत्रों में कोयले के जलने से उप-उत्पाद के रूप में प्राप्त होता है. इसमें भारी धातु होते हैं और साथ ही पीएम 2.5 और ब्लैक कार्बन भी होते हैं.

नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होने पर कुल 1,280 सदस्यों को लोकसभा कक्ष में समायोजित किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी.

पुराना संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था. पुरानी इमारत को वर्तमान आवश्यकताओं के लिए अपर्याप्त पाया गया था. लोकसभा और राज्यसभा ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से संसद के लिए एक नया भवन बनाने का आग्रह किया था. पुरानी इमारत ने स्वतंत्र भारत की पहली संसद के रूप में कार्य किया और यह संविधान को अपनाने की गवाह भी बनी.

मूल रूप से ‘इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल’ में स्थित इस संसद भवन को ‘काउंसिल हाउस’ कहा जाता था. संसद भवन में 1956 में अधिक जगह की आवश्यकता को देखते हुए दो मंजिलों को जोड़ा गया था. वर्ष 2006 में, भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत के 2,500 वर्षों को प्रर्दिशत करने के लिए संसद संग्रहालय का निर्माण किया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान भवन को कभी भी द्विसदनीय विधायिका को समायोजित करने के लिए डिज.ाइन नहीं किया गया था और इसमें बैठने की व्यवस्था भी तंग थी. केंद्रीय कक्ष में केवल 440 लोगों के बैठने की क्षमता है और दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों के दौरान अधिक जगह की आवश्यकता महसूस की गई थी.

नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की झलकियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन किया। पेश हैं सुबह सात बजे शुरू हुए इस समारोह की प्रमुख झलकियां:-

**प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नये संसद भवन के उद्घाटन से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान के लिए धोती-कुर्ता पहनकर संसद परिसर पहुंचे.

**वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री ने वास्तु पूजा अनुष्ठान के तहत ‘गणपति होमम’ किया, चोल साम्राज्य में निर्मित राजदंड ‘सेंगोल’ के सामने साष्टांग प्रणाम किया.

**तमिलनाडु के 21 ‘अधीनम’ के शीर्ष पुजारियों ने ‘सेंगोल’ का अभिषेक किया और इसे प्रधानमंत्री को सौंपा, इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ‘सेंगोल’ को नये संसद भवन लेकर गए और लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान पर स्थापित किया.

**कम से कम 20 विपक्षी दलों ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया, उनका कहना था कि राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नये संसद भवन का उद्घाटन करवाया जाना चाहिए था.

**नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई **धार्मिक अनुष्ठान के दौरान शैव संतों के थेवारम के भजन बजाए गए.

**कर्नाटक के शृंगेरी मठ के पुजारियों ने औपचारिक वास्तु पूजा की, इसी मठ के पुजारियों ने 10 दिसंबर 2020 को भूमि-पूजन से जुड़ा अनुष्ठान किया था.

**संसद की पुरानी इमारत के निर्माण में जहां छह वर्ष लगे थे, वहीं 64,500 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र में बने नये भवन को रिकॉर्ड ढाई वर्षों में तैयार किया गया है.

**लोकसभा कक्ष में 888, जबकि राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें हैं, राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा में 1,272 सदस्य बैठ सकते हैं.

**नये भवन में छह नए समिति कक्ष के अलावा मंत्रिपरिषद के कार्यालयों के रूप में उपयोग के लिए 92 कमरे भी बनाए गए हैं.

**सार्वजनिक प्रवेश द्वार तीन दीर्घाओं की ओर जाते हैं, पहली-संगीत गैलरी जो भारत के नृत्य, गीत और संगीत परंपराओं को प्रर्दिशत करती है; दूसरी-स्थापत्य गैलरी जो देश की स्थापत्य विरासत को दर्शाती है और तीसरी-शिल्प गैलरी विभिन्न राज्यों की विशिष्ट हस्तकला परंपराओं को प्रर्दिशत करती है.

**नये संसद भवन में लगभग 5,000 कलाकृतियां है, जिनमें पेंटिंग, पत्थर की मूर्तियां और धातु चित्र शामिल हैं.

**लोकसभा कक्ष की कालीन, छत और खिड़कियों पर मोर की आकृति उकेरी गई है, जबकि राज्यसभा के कक्ष को राष्ट्रीय फूल ‘कमल’ की आकृति से सजाया गया है.

**आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले एकमात्र गैर-राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) मुख्यमंत्री थे.

**राजग के घटक दलों के मुख्यमंत्रियों-एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र), कोनराड संगमा (मेघालय), जोरमथंगा (मिजोरम), नेफू रियो (नागालैंड) और प्रेम सिंह तमांग (सिक्किम) ने उद्घाटम समारोह में हिस्सा लिया.

**कई देशों के राजदूतों ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत की.

**प्रधानमंत्री ने इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया.

**प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से 25 साल पहले महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन के जरिये स्वराज के संकल्प से हर भारतीय को जोड़ दिया था.

**मोदी ने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों में आजादी के 100 साल पूरे करेगा, उन्होंने प्रत्येक नागरिक से ‘आजादी के अमृत काल’ के दौरान विकसित भारत की दिशा में काम करने का आग्रह किया.

Back to top button