गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के कारण हमारे खिलाफ छापेमारी की गई्: केजरीवाल

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली के मंत्रियों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा हाल में छापेमारी की गई है.

केजरीवाल ने यहां विधानसभा में दिये भाषण में कहा कि वह यह साबित करने के लिए दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएंगे कि ‘आप’ का ‘‘कोई विधायक नहीं टूटा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गुजरात का किला खतरे में है, टूट रहा है. आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) हमारे खिलाफ छापेमारी कर रही है.’’

उन्होंने कहा कि सीबीआई को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापे के दौरान एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली. केजरीवाल ने सदन में कहा, ‘‘निहित स्वार्थों की वजह से अब दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मणिपुर, गोवा, मध्य प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र में सरकारों को गिरा दिया.’’ दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि विधायकों को खरीदने के लिये भाजपा जीएसटी संग्रह, पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब तक 277 विधायकों को खरीद चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल ने अब हमारे स्कूलों की जांच शुरू की है. वे स्कूलों और अस्पतालों में किए जा रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं.’’

मेरा इरादा गलतियां निकालने का नहीं था, हमें एक दूसरे से सीखना है: केजरीवाल ने शर्मा से कहा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल को कुछ भी बोलने से पहले तैयारी करने की सलाह दी थी और आज केजरीवाल ने जवाब में कहा कि उनका इरादा गलतियां निकालने का नहीं था और हमें देश को मजबूत करने के लिए एक दूसरे से सीखना होगा.

केजरीवाल ने बुधवार को असम में कुछ स्कूलों के बंद होने संबंधी खबर के ंिलक के साथ ट्वीट किया था कि स्कूल बंद करना कोई हल नहीं है तथा देशभर में और अधिक स्कूल खोलने की जरूरत है. शर्मा ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर ही केजरीवाल पर पलटवार करते हुए स्कूलों को मिलाये जाने की बात कही थी और कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को टिप्पणी करने से पहले ‘होमवर्क’ करना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘प्रिय अरंिवद केजरीवाल जी. हमेशा की तरह आपने बिना तैयारी के टिप्पणी की. शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल से अब तक, कृपया ध्यान दीजिए कि असम सरकार ने 8610 से अधिक नये स्कूल स्थापित किये हैं या निजी क्षेत्र से सरकारी क्षेत्र में लिये हैं.’’ शर्मा ने यह भी पूछा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में कितने स्कूल शुरू किये हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने शुक्रवार को शर्मा के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा ‘‘ओह, लगता है आप नाराज हो गए. मेरा इरादा आपकी गलतियां निकालना नहीं था. हम सभी एक देश हैं. हमें एक दूसरे से सीखना होगा तभी भारत नंबर एक देश बनेगा.’’ केजरीवाल ने कहा कि वह असम की यात्रा करना चाहते हैं और शर्मा बताएं कि उन्हें कब आना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आप शिक्षा के क्षेत्र में मुझे अपने अच्छे काम दिखाइए. आप दिल्ली आइए, मैं आपको दिल्ली में हुए काम दिखाऊंगा.’’

Related Articles

Back to top button