सिक्किम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पालक्कड: सिक्किम में पिछले सप्ताह एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नाइक वैसाख एस. का यहां सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नाइक वैसाख एस. मूल रूप से केरल के पालक्कड के निवासी थे। सिक्किम के जेमा में एक मोड़ पर वाहन के सड़क से फिसल कर खाई में गिर जाने से वैसाख सहित 15 सैन्यर्किमयों की मौत हो गई थी।

वैसाख का शव रविवार की शाम को पालक्कड स्थित उनके घर लाया गया और सोमवार को सुबह लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
इसके बाद, शव को पास के एक स्कूल में ले जाया गया जहां केरल के विद्युत मंत्री के कृष्णनकुट्टी ने सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पत्नी और नवजात बेटे सहित परिवार के सदस्यों ने भी वैसाख को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

त्रिशूर जिले के थिरुविल्वमला इलाके में एक मंदिर ‘इवोर माडोम’ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक सुबह के समय चत्तेन से थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था।
बयान के अनुसार, जेमा में वाहन एक मोड़ पर सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया और तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 13 सैन्यर्किमयों की हादसे में जान चली गई।

Related Articles

Back to top button