चीन सहित श्रीलंका के कर्जदाताओं को ऋण का पुनर्गठन करना चाहिए: USAID प्रशासक

कोलंबो. अमेरिका अपनी ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया में श्रीलंका की सहायता के लिए तैयार है और चीन सहित द्वीपीय देश के सभी कर्जदाताओं को इस प्रयास में सहयोग करना चाहिए. एक अमेरिकी राजनयिक ने रविवार को यह बात कही. श्रीलंका ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज के लिए एक कर्मचारी-स्तर का समझौता किया था.

आईएमएफ ने कहा है कि कर्ज जारी करने से पहले चीन सहित श्रीलंका के सभी कर्जदाताओं को अपने मौजूदा ऋणों के पुनर्गठन पर सहमत होना होगा. यूएसएआईडी प्रशासक सामंथा पावर ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि श्रीलंका के सभी कर्जदाता, विशेष रूप से चीन, इस प्रक्रिया में खुले तौर पर सहयोग करें. जब लिया गया कर्ज अस्थिर हो जाता है, जैसा कि श्रीलंका में हो गया है, तो इस सहयोग का मतलब जीवन या मृत्यु, समृद्धि या गरीबी के बीच का अंतर हो सकता है.’’ एक अनुमान के मुताबिक श्रीलंका को इस साल चीन को दो अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज चुकाना है.

Related Articles

Back to top button